बैरसिया महात्मा गांधी के खिलाफ बयान देने वाले कालीचरण महाराज भले ही छत्तीसगढ़ के जेल में पहुंच गए हैं।लेकिन उनके विचारों का समर्थन करने वाले लोग मैदान में उतर आए हैं। बैरसिया में भी ऐसे ही लोगों ने कालीचरण के समर्थन में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को बस स्टैंड के पास कुशाभाऊ चौराहे पर इन लोगों ने कालीचरण महाराज के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और कालीचरण महाराज को रिहा करने की मांग की एवं धर्म विरोधियों का पुतला जलाया।इस कार्यक्रम का आयोजन रामादलम हिंदू संगठन द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में रामादलम् के संस्थापक शैलेन्द्र शर्मा,योगेश शर्मा,सहित कई लोग उपस्थित रहे।