केशव विद्या पीठ झाबुआ के 5वी कक्षा के बच्चों द्वारा, शिक्षकों के मार्गदर्शन में सूखे बीजों का संग्रहण कर, ग्राम बाडकुआ में खेतों की मेड़ पर रोपण किया गया. बच्चों में बहुत उत्साह था, इस अवसर पर संस्था प्राचार्य वंदना नायर ने कहा की, इन बीजों को पेड़ बनते आप देखोगे तो, आपकी ख़ुशी का ठिकाना नही रहेगा. विद्या पीठ की वरिष्ठ शिक्षिका सुनीता आचार्य ने बताया की, इन बच्चों ने सीता फल ,जामुन ,बोर आदि के बीज एकत्र किये है. जिनके पोधो को ज़्यादा संरक्षण की आवश्यकता नही है, संचालक ओम् शर्मा ने आशा व्यक्त करते हुए कहा की, आगे इन बच्चों की मेहनत रंग लाएँगी ।
5वी कक्षा के बच्चों द्वारा बीजों का रोपड़ किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
