अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग में रविवार 20 फरवरी से महाशिवरात्रि महोत्सव
शुक्रवार 25 फरवरी से श्रीमद् भागवत कथा एवं हरिकिर्तन
जिला छिंदवाड़ा के सुप्रसिद्ध अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में दर्शनार्थी श्रद्धालुओं के व्यवस्था के लिए. रविवार 20 फरवरी से शुरू हो रहें महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. तैयारीयों का जायजा लेने प्रशासनिक अधिकारी डी.एस.पी. पांढुरना रोहित लखारे, पुलिस थाना प्रभारी खेमचंद पटले, मोहगांव हवेली नगर पालिका सी.एम.ओ. राजाराम वरठे तथा अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल वंजारी, सहित सदस्य उपस्थित थे।