हम फाऊंडेशन महू ने संत रविदास जयंती चर्मकार बंधुओं का सम्मान करके मनाई-आंचलिक ख़बरें-अयान कुरैशी

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 17 at 5.31.04 PM

हम फाऊंडेशन महू ने संत रविदास जयंती चर्मकार बंधुओं का सम्मान करके मनाई

सम्मान देने से ही मिलता है सम्मान-प्रजापति
महू, समाज में कार्य कर रहे दीन हीन गरीब की सेवा व सम्मान करना प्रत्येक मानव का कर्तव्य होता है। इसी श्रंखला में हम फाउंडेशन भारत शाखा महू द्वारा संत शिरोमणी रविदास जी की जयंती पर रविदास समाज के सात लोगों का सम्मान करना मानवता है। हम समाज में रहकर सच्चे सेवकों ,दीन -हीन लोगों के काम आएँ ,इससे बड़ा दूसरा कार्य नहीं हो सकता। उक्त विचार संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर स्थानीय राय साहब रामचंद्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में हम फाउंडेशन के संरक्षक आर्य राम लाल प्रजापति ने व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि थे रोटरी क्लब महू केन्ट के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र शुक्ला व अध्यक्षता की अखिल भारतीय रजत समाज के अध्यक्ष श्री कैलाश कनौजिया ने। विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं डॉ. रुबीना परवीन व रविदास समाज के श्री शशि शेखर बानवी।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा समाज में अच्छे कार्य करने वाले दीन, दुखियों की सेवा करना हम सब का कर्तव्य होता है। आज रविदास जयंती पर रविदास समाज के लोगों का सम्मान करते हुए हम सबको गौरव का अनुभव हो रहा है। अपने जीवन में हम कुछ पल मानवता के लिए निकाल सकें, इससे बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता।WhatsApp Image 2022 02 17 at 5.31.04 PM 1

अतिथियों का तिलक लगाकर दुपट्टा से स्वागत किया सुश्री पूजा बोरासी, ऋतु महेश्वरी, पदमा अग्रवाल , मधु कोठारी तथा मोनिका शर्मा ने । कार्यक्रम के प्रारंभ में गत वर्षों की उपलब्धियों व सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला हम फाउंडेशन की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती पायल परदेसी ने। स्वागत भाषण दिया संस्कृति विभाग की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव ने। सरस्वती वंदना प्रस्तुत की श्रीमती डा.लक्ष्मी दुबे ने व ममता अग्रवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कवि श्री द्रोणाचार्य दुबे जूता पालिश करने वालों पर भावपूर्ण ओजस्वी रचना पाठ कर सब को भावविभोर कर दिया। इसी तारतम्य में ऊंच-नीच का भेद मिटाने के लिए सुंदर अभिनय किया प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री पवन निम ने । इस प्रकार सम्मान समारोह में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से उपस्थित सभी लोग बहुत ही हर्ष एवं प्रसन्नता का अनुभव कर रहे थे। इसके पश्चात् रविदास समाज के सर्वश्री कांतिलाल बरोरे , हुकम चंद रत्नाकर, श्यामलाल परेलिया, दौलतराम परोलिया , अशोक निमोरे , भूरा और तंतू का उनके ठिये पर जाकर जब उनका सम्मान किया तो राहगीर आश्चर्यचकित रह गए, और दर्शकों की भीड़ लग गई। इससे समाज में सामाजिक समरसता का अच्छा संदेश भी गया। इसी तारतम्य में प्रसिद्ध समाजसेवी व सेवाभावी श्री बाल किशन कौशल का भी शालल श्रीफल एवं माला द्वारा अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री हनुमान प्रसाद शर्मा, डॉ.पी. एस. दुबे ,श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल, डॉ मोनिका शर्मा,हम फाउंडेशन के संरक्षक श्री हरिशंकर विजयवर्गीय, व रितु माहेश्वरी, पूजा बोरासी, पदमा अग्रवाल , सरोज निम, मधु कोठारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment