समाज के अंतिम व्यक्ति तक भोजन पहुंचाने वाले किसान के साथ हो रहा है अन्याय-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 14 at 5.59.20 AM

 

सतना जिले के कोठी कस्बे के समीप के ग्राम शिव सागर निवासी राजकुमार शर्मा अपने खेत में पानी की समस्या के चलते सन 2019 में ग्राम पंचायत नयागांव विकासखंड सोहावल जिला सतना मध्य प्रदेश द्वारा खेत तालाब के लिए 288000 की राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें ग्राम पंचायत नयागांव द्वारा लीपापोती करते हुए₹154000 का ही काम करा कर छोड़ दिया गया है बाकी के कार्य के लिए किसान राजकुमार शर्मा कई बार उपयंत्री एवं रोजगार सहायक से मिले लेकिन झूठे आश्वासन से परेशान होकर किसान राजकुमार ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की जिसे बंद कराने के लिए पूरा ग्राम पंचायत अमला राजकुमार पर अनैतिक तरीके से दबाव बनाया जा रहा है किसान राजकुमार का कहना है कि जब तक मेरे अधूरे खेत तालाब को पूरा नहीं किया जाता या उसकी शेष राशि उसे प्रदान नहीं की जाती वह शिकायत वापस नहीं लेंगे क्योंकि जिस हालत में ग्राम पंचायत नयागांव द्वारा जेसीबी के माध्यम से उनके खेत को बर्बाद किया गया है उस हालत में किसान राजकुमार खेती नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में किसान राजकुमार द्वारा जिले के कलेक्टर महोदय से भी शिकायत की है लेकिन स्थिति जस की तस है

Share This Article
Leave a Comment