अन्न उत्सव मे कलेक्टर उचित मूल्य की दुकान कालीदेवी पहुंचे एवं व्यवस्था का जायजा लिया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 34

 

झाबुआ जिले में गुरूवार, 7 अप्रैल को सभी उचित मूल्य की दुकानों पर अन्न उत्सव का आयोजन किया गया। पात्र परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों से पात्रतानुसार राशन प्रदान किया।

कलेक्टर सोमेश मिश्रा प्रातः उचित मूल्य की दुकान कालीदेवी पहुंचे। मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के छठवें चरण में हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण सितंबर, 2022 तक किया जाएगा। यह खाद्यान्न राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नियमित रूप से प्रदाय किये जा रहे खाद्यान्न की मात्रा के अतिरिक्त होगा। अभी तक यह योजना मार्च 2022 तक ही थी, जिसे 6 माह और बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दुकान से खाद्यान्न वितरण को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पीओएस मशीन चालू हालत में उपलब्ध रहेगी। योजना के ऐसे हितग्राही जो माह मार्च में अपना खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर सके थे, वे अन्न उत्सव के दिन मार्च का खाद्यान्न भी प्राप्त कर सकेंगे। अन्न उत्सव स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में किया जा रहा है।
कलेक्टर मिश्रा ने उचित मूल्य की दुकान कालीदेवी में जो हितग्राही कूपन लेकर अनाज लेने आए थे उनसे रूबरू चर्चा की एवं व्यवस्था के बारे में जायजा लिया। ग्रामीणों से पूछा कि आपको समय पर अनाज मिलता है या नहीं और अच्छी किस्म का अनाज आपको उपलब्ध हो रहा या नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर समय पर अनाज उपलब्ध हो जाता है एवं अच्छा अनाज हमें प्राप्त हो रहा है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लक्ष्मी नारायण गर्ग एवं तहसीलदार झाबुआ जितेंद्र सोलंकी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment