वकील पर जानलेवा हमला करने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अमजद खान

News Desk
By News Desk
2 Min Read

वकील पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

इंदौर, थाना खजराना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर साइकिलिंग कर रहे,वकील पर एक ऑटो चालक ने मामूली विवाद को लेकर, जानलेवा हमला कर दिया था, जिसके चलते वकील साजिद अली को उपचार के लिए, निजी अस्पताल ले जाया गया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिससे बदमाश की पहचान आसानी से हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, वही रविवार शाम पुलिस ने बदमाश को सुजालपुर से गिरफ्तार कर लिया था.
यह पूरा मामला. इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर चाकूबाजी का मामला सामने आया था, एक वकील पर रिक्शा चालक ने चाकू से कई वार कर दिए. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुवे . शुक्रवार दोपहर इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में, सायकिलिंग कर रहे वकील सैयद अली खजराना चौराहे से निकल रहे थे. उसी दौरान उनकी सामने की ओर आ रही रिक्शा और उनकी साइकल से मामूली सी कट लग गई. जिसके बाद रिक्शा चालक गुस्से में आकर पहले तो विवाद किया, और उसके बाद अपने पास रखे चाकू से, वकील पर एक के बाद एक करीब 14 वार कर दिए.
हमले के बाद हुआ मौका मिलते ही फरार हो गया.
हालांकि इस दौरान वकील सैयद वाहिद अली ने बहादुरी से रिक्शा चालक का सामना भी किया. विवाद के दौरान, आस पास की जमा भीड़ वकील की मदद के लिए पहुंची. इस बीच रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया. घायल को इलाज के लिये निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां घायल का इलाज जारी है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता कि, रिक्शा और साइकिल के बीच मामूली सी कट लगने पर ऐसा जानलेवा हमला किया गया है.

Share This Article
Leave a Comment