आंवला तहसील के थाना सिरौली में उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सिरौली अश्विनी कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नबाबपुरा विनय कुमार ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ मुखिवर की सूचना पर 1भूरे पुत्र गनपत 2.नन्नुकी पुत्र बृजपाल 3. नरेश पुत्र गनपत नि०गण ग्राम सुकटिया थाना सिरौली को गिरफ्तार किया है।सिरौली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए वांछित भूरे पुत्र गनपत व नन्नुकी पुत्र बृजपाल के कब्जे से 2 तमंचा व 4 कारतूस बरामद किए हैं।गिरफ्तार किए गए तीनों पूर्व के शातिर अपराधी है।सिरौली पुलिस द्वारा तीनों लोगों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार किए गए तीनो लोगों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने तंमचे के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार भेजा जेल-आंचलिक ख़बरें-सुनील कुमार
