किसानों के धैर्य की परीक्षा ना ले प्रशासन-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 218

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम पीपलखेड़ा में, लगभग 15 वर्ष पूर्व से गेहूं का तुलाई केंद्र ग्राम पीपलखेड़ा रहा है. जिसे इस वर्ष पीपलखेड़ा से लगभग 6,7 किलोमीटर ग्राम गंगडवाड़ा स्थानांतरित कर दिया गया है. जिससे किसानों के आगे, उपज को तुलाई केंद्र तक ले जाने में खासी मशक्कत करना पड़ेगी. कृषकों का कहना है कि, जिस सड़क से होकर तुलाई केंद्र पहुंचना है ,उस सड़क की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली फस रहे हैं. पीपलखेड़ा के कृषकों का कहना है कि, पीपलखेड़ा में वेयर हाऊस होते हुए भी, प्रशासन के अड़ियल रवैया के कारण दूसरे ग्राम के वेयरहाउस पर उपज तुलवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. किसानों ने तुलाई केंद्र की समस्या, विदिशा कलेक्टर को भी अवगत करा दिया है, किसान ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि, अगर पीपलखेड़ा में ही तुलाई केंद्र पुनः स्थापित नहीं किया गया तो, चक्का जाम से लेकर, जो भी विकल्प होंगे, उन से परहेज नहीं किया जायेगा.

Share This Article
Leave a Comment