नवाबगंज तहसील में। मकर संक्रान्ति का पर्व आज समूचे क्षेत्र में बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर नगर में कई स्थलों राधा कृष्ण मन्दिर, मन्दिर हनुमान गढ़ी, पीएनबी बैंक के नजदीक, माया क्लीनिक, गंगा मन्दिर, आर्य समाज मन्दिर, सपा कार्यालय बाई पास मार्ग, अभी गांव गांव आदि पर खिचड़ी सहभोज आयोजित किया गया । वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नीरेन्द्र,सिंह,राठौर, नवाबगंज पांच स्थानों पर खिचड़ी भोग का आयोजन,कराया,भाजपा121विधानसभा प्रबल दावेदार, समाज सेवी,रमेश, गंगवार व, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ एके गंगवार डॉ मीनाक्षी गंगवार डॉक्टर,एमपी आर्य ,व,नगर अध्यक्ष श्याम रस्तोगी, मुरारी लाल उर्फ खजांची एमपी ठाकुर बही डॉ आशुतोष गंगवार अपने अस्पताल माया हॉस्पिटल पर मकर सक्रांति के पावन दिन पर खिचड़ी भोग का आयोजन किया जिसमें उनके सभी साथी गण एवं अन्य क्षेत्र वासी उपस्थित रहे, भाजपा के जिला उपाध्याय नरेंद्र सिंह राठौर ने नवाबगंज में 5 स्थानों पर खिचड़ी भोग का आयोजन कराया निर्देशन में नगर की हरिजन बस्ती सहित कई स्थान पर खिचड़ी सहभोज कराया गया । नवाबगंज तहसील के गांव गांव में खिचड़ी भोग का भी आयोजन किया गया