कॉमर्स की छात्रा जो छात्रा हिजाब पहने दिखाई दे रही है, उसका नाम रुखसाना बताया गया है। रुखसाना मास्टर ऑफ कॉमर्स की परीक्षा देने आई थी। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिवेश प्रताप सिंह के साथ वह बातचीत करनी नजर आ रही है। प्रभारी प्राचार्य ने उससे निर्धारित गणवेश पहनकर आने का माफीनामा लिखवाया है।
हिजाब पहन स्कूल आने पर छात्रा से लिखवाया माफीनामा-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
