कालेदेवी थाना परिसर में “आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले” का आयोजन-आंचलिक खबरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कालीदेवी थाना परिसर में आज दिनांक 21 अप्रैल को “आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले” का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मी अपनी दिन-रात की व्यस्ततम ड्यूटी के कारण अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाता है. जिसके कारण उनमें काफी स्वास्थ्य संबंधि परेशानिया एवं काफी तनाव उत्पन्न हो जाता है। स्वास्थ्य मेले में जन सामान्य का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं साथ ही साथ पुलिसकर्मीयों के स्थास्थ्य का भी परिक्षण कराया गया. एवं उनको उचित स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध करायी गई।
इस अवसर पर कलेक्टर झाबुआ सोमेश मिश्रा एवं, पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य मेले का दौरा किया गया।
स्वास्थ्य मेले में हैल्थ आईडी पंजीयन, आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन, शिशु रोग सह जन्मजात विकृति सेवाऐं, बीपी/शुगर/कैंसर परीक्षण, टीबी जॉच जैसी 23 स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराई गई।

 

Share This Article
Leave a Comment