घटना स्थल पर विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुनील जैन रहे मौजूद
जिला कटनी – कटनी नदी के कटाएघाट में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे नदी सफाई के लिए प्रयुक्त नाव पलटने से उसमें सवार आर्डिनेंस फैक्ट्ररी निवासी 18 वर्षीय युवक चिराग कुमार के शव को करीब आठ घंटे तक चले रेस्क्यू में टीम ने ढूंढ निकाला। मौके पर मौजूद विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन में चले रेस्क्यू कार्य में एसडीआरएफ, जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने संयुक्त कार्य किया। नाव में चिराग के अलावा सवार अन्य सभी पांच व्यक्तियों को स्थानीय जनों की मदद से पहले ही सुरक्षित निकाल लिया गया। मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में जिला प्रशासन ने 25 हजार रूपये और विधायक श्री जायसवाल ने अपनी ओर से 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की।
नगर निगम द्वारा कटनी नदी कटाएघाट में नदी सफाई का कार्य नाव के माध्यम से कराया जा रहा था। शनिवार को कार्य के दौरान नाव में विनय कुमार, उमेश, कुंडे, राजा, विजय, जीतू और चिराग कुमार सवार थे। काम के दौरान नाव पलट गई। मौके पर पंप हाउस कर्मचारी दीपलाल व स्थानीय युवक दीपक तिवारी सहित दो अन्य युवकों ने विनय, उमेश, राजा, विजय व जीतू को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि चिराग पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, होमगार्ड और आपदा नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू प्रारंभ किया गया। घटनास्थल पर विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन पहुंचे और रेस्क्यू में लगी टीम का लगातार मार्गदर्शन किया। इसके अलावा जबलपुर, सतना के गोताखोरों को बुलाने के लिए भी संपर्क साधा गया। इस बीच टीम के सदस्यों ने युवक चिराग के शव को पानी में खोज निकाला।
चिराग के शव का जिला अस्पताल में पीएम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया। रेस्क्यू के दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, एएसपी मनोज केडिया, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, प्रभारी सीएसपी शालिनी परस्ते, कंपनी कमांडर राजेश शर्मा, पीएल एसडीआरएफ श्वेता गुप्ता, सीडीआई आरपी त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।