झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री स्कूल शिक्षा ( स्वतंत्र प्रभार ) एवं सामान्य प्रशासन विभाग इन्दरसिंह परमार द्वारा जिले को एक बडी सौगात दी-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 04 at 6.55.24 PM

 

अनुसूचित जाति/जनजातीय बस्तियां बिजली से जगमगा उठेगी
अनुसूचित जाति/ जनजाति बस्तियों के विकास हेतु निर्माण/ विघुतीकरण कार्यो की स्वीकृति एंव अनुमोदन
झाबुआ, 04 मार्च 2022। झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन विभाग इन्दरसिंह परमार द्वारा जिले को एक बडी सौगात दी जिसमें 48 विघुतीकरण कार्यो अन्तर्गत डी.पी एव लाईन विस्तार कार्य अनुसूचित जाति/ जनजातीय बस्तियों में किया जाएगा। ये बस्तियां बिजली से जगमगा उठेगी। आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में आदिवासी क्षैत्र उपयोजना अंतर्गत अनूसूचित जाति/जनजाति बस्तियों के विकास हेतु राशि रूपये 279.48 लाख से 20 निर्माण कार्यो अंतर्गत पुलिया एवं सी.सी. रोड जनजाति बस्तियों के विकास हेतु तथा 48 विघुतीकरण कार्यो अंतर्गत डी.पी. एवं लाईन विस्तार के कार्य की स्वीकृति एवं अनुमोदन प्रभारी मंत्री जिला झाबुआ की अनुसंशा के आधार पर कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा कार्यो की स्वीकृति जारी की गई है। उक्त योजनांतर्गत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री, म.प्र. शासन भोपाल द्वारा जिले के आदिवासी कृषकों को आने जाने एवं परिवहन सुविधा हेतु पुलिया एंव सी.सी. रोड के कार्यो कृषि सुविधा अंतर्गत ग्रामीण क्षैत्रो में बिजली सुविधा हेतु डी.पी. एंव लाईन विस्तार के कार्यो स्वीकृति एंव अनुमोदन प्रदान किया गया जिससे की आदिवासी कृषकों को, ग्रामीणों को एवं आम जनता को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

Share This Article
Leave a Comment