तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन, जिसमें महा प्रसादी एवं हवन पूर्णाहुति पर प्रथम दिवस कलश यात्रा द्वितीय दिवस, भगवान भोले शंकर सपरिवार विराजित प्राण प्रतिष्ठा एवं, तृतीय दिवस कन्या भोजन महा प्रसादी भंडारा आयोजन रखा गया है. जिसमें समस्त भक्त गड उपस्थित थे, भगवान भोलेनाथ की स्थापना होने के बाद, यहां का माहौल भक्ति में हो गया. जिसको देखते हजारों की तादाद में भक्तों ने महादेव का प्रसाद ग्रहण किया, और अपने जीवन को धन्य किया. भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे.
