जिला कटनी – थाना स्लीमनाबाद में निरीक्षक संजय दुबे द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ कस्बा भ्रमण किया जा रहा था उसी समय भेड़ा की ओर से एक बिना नंबर की सेट्रो कार पुलिस को देखकर स्लीमनाबाद कस्बा तरफ भागी जिसे संदिग्ध पाए जाने पर पीछा किया गया थाना के पास पुलिया मोड़ से भेड़ा रोड़ की ओर भागी जिसे मजार के आगे रोक कर चेक करने पर 18 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1,80,000 रूपये मिलने पर सेट्सैंरो कार कीमती लगभग 1,00,000 रूपये मिलने पर आरोपी बबलू सिंह पिता फागू सिंह आरोपी गजराज सिंह पिता रमन सिंह निवासी जबेरा जिला दमोह आरोपी सुक्कू सिंह पिता बिरसन सिंह निवासी कटंगी जिला जबलपुर के कब्जे से जप्त कर थाना स्लीमनाबाद में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 की कार्यवाही की गई।
मादक पदार्थ गांजा पकड़ने मे भूमिया – थाना स्लीमनाबाद से निरीक्षक संजय दुबे ,सउनि राजेश कोरी , सउनि संतोष सिंह , प्र.आर.अंजनी मिश्रा ,प्र.आर. अजीत सिंह , आर. रोहित सिंह , राजीव परतेती , ने महत्वपुर्ण योगदान दिया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा थाना प्रभारी स्लीमनाबाद एवं उनकी टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।