ओबीसी संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 15 at 3.21.24 PM

आज प्रदेश सरकार का करेंगे पुतला दहन
सतना। प्रदेश में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनावों मंे आरक्षण खत्म किए
जाने के विरोध में ओबीसी संगठन के पदाधिकारियों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट
पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि बिना ओबीसी का आरक्षण
लागू किए चुनाव ना कराया जाए अन्यथा रविवार से प्रदेश भर की ग्राम
पंचायतों में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया जाएगा साथ ही राज्यपाल के
नाम पर पंचायत सचिवों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर तीन दिवसीय
प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें पहले चरण में रविवार
15मई को 1०.3० से शाम 5 बजे तक प्रदेश की सभी पंचायतों में भाजपा सरकार
का पुतला दहन करेंगे। सोमवार 16मई को सुबह 1०.3० बजे से जनपद पंचायत एवं
नगर पंचायतों में भाजपा सरकार का पुतला दहन होगा एवं मंगलवार 17मई को
सुबह 1०.3० बजे शाम 5 बजे तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदेश
सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। संगठन के लोगों ने कलेक्टर से सभी
पंचायतों मंे सचिव और जनपदों मंे अधिकारियों को ज्ञापन लेने के लिए
निर्देशित किए जाने हेतु आग्रह भी किया। इस दौरान रावेन्द्र सिहं पटवारी
अध्यक्ष, रामपाल यादव, संरक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, डा. दुर्योधन सिंह,
बिक्रम सिंह युवा, जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, ओबीसी जिलाध्यक्ष दुर्गेश
चौरसिया, सूरजभान सिंह, सुग्रीव सिंह, रावेंद्र सिंहछोटू, जेपी यादव,
बाबूलाल कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, अखिलेश सिंह, रामपाल दाहिया,
जीतेंद्र बागरी, राजेंद्र जैसवाल सहित काफी संख्या मंे लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment