जबेरा जनपद क्षेत्र की धर्म नगरी चंडी चोपरा इन दिनों अयोध्या नगरी की तरह सजी हुई है, पंचकल्याणक महोत्सव के तृतीय दिवस जन्म कल्याणक के दिन, बालक आदिनाथ का जन्म हुआ, जन्म उत्सव पर जिया सिंघई राज्यसभा में आदिनाथ के जन्म पर नृत्य किया गया. जन्मोत्सव पर विशाल शोभा यात्रा ग्राम में निकली. पूरी नगरी में मिष्ठान वितरण किए गए, शोभा यात्रा के बाद जुलूस पांडुक शिला पहुंचा, जहां पर डॉक्टर अभिषेक जैन शास्त्री जी द्वारा पूर्ण विधि-विधान से बालक आदिनाथ का अभिषेक किया गया. सोधर्मेंद्र पप्पू बिल्टी जबलपुर एवं सभी इंद्राणी ने अभिषेक किया. बालक आदिनाथ को काजल लगाने का सौभाग्य श्रीमती निधि/ अमित बड़कुल एवं शिल्पी जैन चौपरा को प्राप्त हुआ. निस्वार्थ सामाजिक संगठन प्रमुख सचिन मोदी ने बताया कि रात्रि कालीन में सोधर्मेंद्र की सभा का मंचन होगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, कार्यक्रम में उपस्थित रहे, राघवेंद्र सिंह, ऋषि भैया, जिला पंचायत सदस्य हुकम सिंह, सुरेश जैन, अमित बड़कुल, खुरई प्रशांत जैन, अक्षय जैन खमरिया, प्रदीप जैन दमोह, पिंकी जैन, मंडला सुरेश जैन जरौली, एवं जैन समाज के जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.