झलोन/तेंदूखेंडा:- बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष पंडित अनुराग गौतम ने बताया है कि संगठन का विस्तार करते हुए तेंदूखेड़ा ब्लॉक से तेजगढ़ समदई निवासी जागरूक युवा समाज सेवी कुंवर सुनील शाह ठाकुर को तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वही समिति के शीतल रजक, संदीप राजपूत, विकास सोनी, रामदीन पटेल, राजकुमार रैकवार, बी के तिवारी, आदि ने समाज एवं राष्ट्र सेवा में सक्रियता एवं सामाजिक दायित्व को देखते हुए और सामाजिक सेवा में सक्रिय रहने पर आपको समिति द्वारा निर्णय में आपको तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया और संगठन के संरक्षक पंडित सुनील गौतम ब्यूरो चीफ राज एक्सप्रेस एवं समस्त जिला पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कुंवर सुनील शाह को तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर बधाई प्रेषित कर हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके शुभचिंतक एवं इष्ट मित्रों सहित रिश्तेदारों ने भी उन्हें बधाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की वही कुंवर सुनील शाह ठाकुर को ब्लॉक अध्यक्ष बनते हुए उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि समिति ने जो निर्णय लिया बहुत ही सराहनीय लिया गया है और समिति का आभार व्यक्त करते हुए समिति ने जो दिशानिर्देश बताए हैं उस पर चलते हुए में राष्ट्रहित समाज हित में कार्य करूंगा मैं निस्वार्थ सेवा भाव से सामाजिक गतिविधियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर लोगों की सेवाएं करता रहूंगा जैसे कि संगठन और समिति के कार्य सामाजिक सेवा में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार भुखमरी गरीबी एवं वृद्धजनों की सहायता करने एवं दुखद जनों के दुख में सम्मिलित होकर उनके कार्य करवाना ऐसे अनेकों कार्य हैं जैसे कि मरीजों को समय पर ब्लड नहीं मिलता तो ब्लड उपलब्ध कराना ऐसे अनेकों प्रकार की समस्याएं छात्र हितों में कार्य करना और भी सामाजिक गतिविधियां जो राष्ट्रहित एवं सामाजिक हित में हैं उन सभी को निस्वार्थ भाव से मैं उन सभी कार्यों को पूरा करूंगा और तन मन धन से लोगों की सेवा करते हुए इस समिति का विस्तार करूंगा और संगठन को मजबूत करूंगा और मैं अपने इष्ट मित्रों एवं समिति के सभी सदस्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं कि जो मुझे इतना बड़ा पद देकर मुझे पद से नवाजा गया है मैं बड़ा गर्व करता हूं इसका श्रेय मैं अपने बड़े भाई श्री अनरतसिंह ठाकुर(स्वास्थ्य विभाग) एवं माता-पिता ईस्ट मित्रों को देता हूं जिन्होंने मुझे सुख दुख में साथ देते हुए मेरे मार्गदर्शन किया और राष्ट्र प्रेम देश सेवा समाज सेवी के लिए प्रेरित किया। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
कुंवर सुनील शाह ठाकुर बने, बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जनकल्याण समिति तेंदूखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष-आंचलिक ख़बरें-मुकेश जैन
