बैरसिया क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री द्वारा शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीराबाद में 20 बिस्तरीय अतरिक्त ऑक्सिजन वार्ड एवं ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया गया इसके साथ विधायक खत्री ने अपनी पत्नि श्रीमती बिंदु खत्री एवं बेटी वसुधा खत्री के साथ कोरोना योद्धा” आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओ,एवं आशा कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र एवं वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह मीणा, उपाध्यक्ष राजमल कुशवाह, कुबेर सिंह गुर्जर,नरेश शर्मा, श्रीमती नम्रता शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी दीपक दुबे, अनुविभागीय अधिकारी आदित्य जैन, बीएमओ किरण वाडिवा,संबंधित अधिकारी कर्मचारी सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बड़ी संखिया मे उपस्थित रहे।