ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के खास टभका उत्तर पंचायत के वार्ड नं० 6 सहनी टोल के प्राथमिक विद्यालय कोरवध्दा टभका मे भवन निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास।
वहीँ 19 लाख रु० की लागत से भवन का शिलान्यास स्थानीय विधायक रामबालक सिंह ने किया। वार्ड सदस्य अनिल सहनी की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम के मौके पर बबलू सिंह, अशोक पटेल, रणधीर कुमार राय, ललित कुमार, राजवली साहनी, मुखिया सदस्य मंजू देवी, पंच सदस्य अंजली देवी, संजीव कुमार, गिरीश राय, तपेश्वर राय, अवधेश राय आदि लोग उपस्थित थे।
बता दें कि इस विद्यालय के भवन निर्माण की मांग बहुत दिनों से कीया जा रहा था। जिसका शिलान्यास आज होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा गया है। क्योकि विद्यालय नहीं होने के कारण अभी बच्चे प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर बैती नदी पारकर जाते हैं जिससे काफी परेशानी होती है। इस विद्यालय के भवन जाने पर ग्रामीण बच्चों को सुविधा हो जाएगी।