सिंगरौली-दीप ज्ञान कोचिंग क्लासेस ने मनाया दूसरा वर्षगांठ-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 70

16 अक्टूबर 2019 को संस्थान की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अभिजीत रंजन जी ( IPS ) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली रहें ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में महेंद्र सिंह गौतम ( जिला अभियोजन अधिकारी ) , A.K. तिवारी ( संचालक अमृत विद्या पीठ ) , C.A. मनोरमा शाहवाल , समाज सेवी S.D गर्ग, अमित राज , सुरेंद्र सोनी ,सतेन्द्र जी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कोचिंग के संचालक दीप दुबे , जितेंद्र शाह , अक्षय शाह , सत्यवीर सिंह , अजय सिंह , गौरव खरे, जनक कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। फलस्वरूप स्वागत गान संस्थान की छात्रा सावित्री शाह और सपना त्रिपाठी प्रस्तुत कर स्वागत किया गया । कई अन्य कार्यक्रम भी संस्थान के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें ग्रुप डांस – ज्योति, सावित्री , सपना, साक्षी, राधा ने प्रस्तुत किया वहीं संस्थान के शिक्षक गौरव खरे द्वारा शानदार गाने प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया । स्पीच के माध्यम से संस्थान की छात्राओं ने प्रदुषण ( रुद्रवासिनी जायसवाल) नारी सशक्तिकरण ( आरती शाह ) के बारे में भी लोगो को जागरूक किया वहीं आरती गुप्ता ने संस्थान के बारे में अपने अनुभव साझा किया । नाटक के माध्यम से छात्रों के एक समूह ने जल के महत्व को बताया जिसमें हरीश,मंजीत,प्रदीप,रावेन्द्र,राहुल ने भाग लिया ।
मंच का संचालन अक्षय शाह , अजय सिंह के द्वारा किया गया

विशेष – १ 14 अक्टूबर को संस्थान के द्वारा स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किया गया था जिसका रिजल्ट घोषित किया गया , जिनमें टॉप 10 विद्यार्थियों को फिस में 70% छूट के साथ एडमिशन हुआ । वहीं 11 से 20 रैंक तक के विद्यार्थियों का 50% छुट पर प्रवेश दिया गया
2. संस्था में अध्ययनरत टॉप 10 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया जिनमें प्रथम वीरेंद्र शाह , दूसरा लक्ष्मी सोनी , तृतीय मंजीत जायसवाल रहे ।

संस्थान ने दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर विशेष घोषणा किया – 1 जनवरी से विभिन्न कॉलेजों से चुने हुए बच्चो का सुपर 50 बैच संस्था में चलाया जाएगा जो पूर्ण रूप से निः शुल्क होगा ।

उक्त अवसर पर संस्थान के सभी छात्र एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे। साथ ही काफी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद रहे!

Share This Article
Leave a Comment