सरई से आते हुए एक टैंकर जो डीजल खाली कर अमिलिया घाटी तक पहुंचा था और घाटी के कीनारे जाने के कारण खाई में गिर गया ।
सूत्रों की माने तो गाड़ी के घाटी से गीरने की बजह से पूरी तरह से टैंकर का चद्दर दब गया व टैंकर से अलग हो गया है।
चालक जख्मी हो गया है और बैढन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की माने तो खतरे से गाड़ी चालक बाहर है,वही गाड़ी पुरी तरह से तहस-नहस हो चुकी है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चालक का बचना बहुत ही मुश्किल था लेकिन चालक अभी तक खतरे से बाहर है।
सिंगरौली-खाई में गिरा डीजल टैंकर-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय
Leave a Comment
Leave a Comment