शिवप्रसाद साहू
सिंगरौली/- माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश सुरभि मिश्रा के मार्गदर्शन में नालसा की दिशा योजना अंतर्गत दिनांक 12 मार्च 2023 को ग्राम पंचायत गोभा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि विशेष जिला न्यायाधीश सुशील कुमार चौहान,जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन,सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संजय खेड़कर उपस्थित रहे।कार्यक्रम में भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहें।जिन्हें संबोधित करते हुये जिला न्यायाधीश सुशील कुमार चौहान जी ने कहा कि हम सभी को कानून की बुनियादी जानकारी अवश्यक होनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति हमारा शोषण न करने पाये।उन्होंने कहा कि हम सभी को आपस के छोटे-छोटे विवादों को जो भूलवश हो जाते हैं उन्हें आपसी सहमति व बातचीत के माध्यम से हल करने का प्रयास करना चाहिए जिससे हमारे बीच द्वेश की भावनाओं के बजाय प्रेम की भावना का विकास हो सके।साथ ही मुकदमे बाजी में व्यर्थ होने वाले धन व समय की बचत भी हो सके।उन्होंने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी अतः हम सभी को एक दूसरे के प्रति अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।वहीं जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन ने कहा कि हमारे देश में कानून का शासन चलता है जहां देश के हर एक नागरिक को स्वयं अपना व अपने परिवार के कल्याण के लिये समान अवसर प्राप्त होते हैं।उन्होंने कहा कि हमारे देश में जितने भी कानून बनते हैं वो सभी नागरिकों के विकास को ध्यान में रखकर ही बनाये जाते हैं इसलिये हमें कानून से भयभीत न होकर उसका पालन करना चाहिये।उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 39ए में गरीब लोगों के लिये निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किये जाने का प्रावधान है एवं यह अनुच्छेद यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक स्थिति या अन्य किसी कारण से न्याय प्राप्त करने में असमर्थ न रहे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इसी प्रावधान को सुनिश्चित करने का प्रयास करता है।कार्यक्रम में उपस्थित सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग संजय खेड़कर ने जनजातीय विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुये उपस्थित लोगों से योजनओं का लाभ लेने की अपील की।कार्यक्रम का सफल संचालन अजाक्स अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह द्वारा किया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुनीता बैस, पूर्व सरपंच श्रीमती रेखा साकेत,संयुग बेग,वन समिति के अध्यक्ष सुकाल सिंह,राजकुमार सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।