सिंगरौली-खटखरी हत्या कांड के मुख्य आरोपी सहित आधा दर्जन सहयोगी गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 10 18 at 12.18.56 PM 2

घटना के 12 घंटे के अंदर पकड़े गए सभी आरोपी, न्यायालय में पेश,गये जेल,,!!

सिंगरौली (बैढ़न) जमीनी विवाद को लेकर कोतवाली के खुटार चौकी अंतर्गत खटखरी गांव में बुधवार सुबह हुए खूनी संघर्ष में भगवान दास साहू कि हत्या के आरोपियों गोपाल साहू सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
एसपी अभिजीत रंजन के मार्गदर्शन में सीएसपी अनिल सोनकर के सतत देखरेख व टीआई अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा भगवान दास साहू के परिजनों के बयान पर धारा 302 307 323 294 506 147 148 149 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी गई थी
बताया जाता है कि मुख्य आरोपी गोपाल साहू घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस टीम जगह-जगह दबिस देते हुए गुरुवार दोपहर ढूंढ निकाला इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों जमाहिर लालचंद बसंत संतोष अमयलाल को न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल पचौर भेज दिया गया है
इस कार्रवाई में एसआई उदय करिहार रामजी शर्मा एएसआई बीपी कुशवाहा प्र.आ. अरविंद द्विवेदी दीपनारायण आरक्षक अरुण महेश जीतेंद्र श्यामसुंदर शामिल रहे

Share This Article
Leave a Comment