शिवप्रसाद साहू
सिंगरौली/- समस्त गणमान्य नागरिकों से सिंगरौली पुलिस ने अनुरोध करते हुए अपील किया है कि सिंगरौली जिले की सामाजिक समरसता,सद्भाव एवं शांति व्यवस्था व सौहार्द बनाये रखने में सिंगरौली पुलिस का सहयोग करें।किसी भी तरह की गैर कानूनी गतिविधियों का हिस्सा न बने और कोई ऐसा कार्य न करें,जिससे कि सिंगरौली जिले की शांति व्यवस्था भंग हो।किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज व्हाट्सएप,फेसबुक,इस्टाग्राम व अन्य किसी भी प्रकार की पोस्ट सोशल नेटवर्किंग साईट पर प्रसारित न करें।आपकी सभी ऑनलाईन गतिविधियों पर सिंगरौली पुलिस की निगरानी में हैं।यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट या टिप्पणी करते पाया जाता है तो उसके एवं ग्रुप के एडमिन व अन्य एडमिनों के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी नियम (आईटी एक्ट) एवं भारतीय दण्ड विधान की धाराओं के तहत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों द्वारा फेसबुक,व्हाट्सएप,ट्यूटर,इंस्टाग्राम आदि पर वायरल की जाने वाली आपत्तिजनक गतिविधि एवं असत्य अफवाहों पर ध्यान न देवें।किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल सिंगरौली पुलिस के हेल्प लाईन नम्बर 7049134457 या 100 नंबर पर सूचित करें।