सिंगरौली-छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
hqdefault 4

सिंगरौली आईसी आई टी आई संस्था पचखोरा (बिलौजी) के द्वारा छात्र छात्राओं को किया जा रहा गुमराह संस्था में पदस्थ ब्रांच इलेक्ट्रिशियन के छात्र छात्राओं के द्वारा बताया गया कि मैं संस्था में सन 2016 से अध्ययनरत था जो 2 वर्ष का कोर्स था 4 सेमेस्टर का संस्था के प्राचार्य के द्वारा हम सभी छात्र छात्राओं से परीक्षा फीस के नाम पर किसी से 30000 किसी से 35000 ले लिया गया और कुछ दिन बाद फिर हम सभी छात्र छात्राओं से प्रैक्टिकल के नाम पर प्रत्येक छात्र से 11 सो रुपए लिया गया जब हम लोग फाइनल का पेपर दिए जब रिजल्ट आया तो उसमें चौथे सेमेस्टर का प्रैक्टिकल का नंबर नहीं चढ़ाया गया इस बात को लेकर छात्र-छात्राओं ने संस्था के प्राचार्य से बात किया तो प्राचार्य ने आजकल करके लगभग 2 साल से छात्र छात्राओं को गुमराह करते आ रहे हैं आज दिनांक 19 नवंबर 2019 को छात्र छात्राओं के द्वारा मीडियाकर्मी को फोन लगाकर बुलवाया गया और अपनी समस्या से मीडिया को अवगत कराया तब पत्रकार ने छात्र छात्राओं के बयान लेने के बाद प्राचार्य से इस बात को लेकर रूबरू होना चाहा लेकिन वहां पर पदस्थ शिक्षक सुदामा प्रसाद ने कहा कि मेरे पास इसके कोई जवाब नहीं है और मेरे संस्था के अंदर मीडिया कैसे आ गई किसके अनुमति से आए तब शिक्षक सुदामा प्रसाद ने पत्रकार को हाथ पकड़कर किया बाहर और छात्र छात्राओं को डराने धमकाने लगे कहने लगे अगर तुम लोग कानूनी कार्यवाही करोगे तो तुम लोगों के रिजल्ट के साथ हम छेड़खानी कर देंगे तुम्हारा भविष्य बर्बाद हो जाएगा तुम किसी लायक नहीं रहोगे तब सभी छात्रों ने तुरंत कोतवाली थाना पहुंच गये और इस मामले को कोतवाली थाने में दर्ज कराएं और अपने न्याय के लिए गुहार लगाएं

Share This Article
Leave a Comment