मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा शिविरों का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 09 at 10.49.32 AM

 

जिला कटनी – मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिले में अभी तक आयोजित 441 शिविरों के माध्यम से 31हजार से अधिक लोगों को शासन की चिन्हित योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है। शिविरों के आयोजन का सिलसिला 31 अक्टूबर तक अनवरत जारी रहेगा । कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविरों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गांव में आयोजित शिविरों में ही अधिकारी पहुंचकर पात्र गरीबों को योजनाओं का लाभ प्रदान करते हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा प्रतिदिन शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों , परीक्षण के बाद स्वीकृत आवेदन पत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हैं। अब तक आयोजित शिविरों में 58हजार 118 आवेदन प्राप्त हुए हैं ,जिनका परीक्षण कर अब तक 31हजार से ज्यादा को लाभ मुहैया कराया जा चुका है।WhatsApp Image 2022 10 09 at 10.49.31 AM

ढीमरखेड़ा व बहोरीबंद अव्वल

जिले की सभी छह विकास खंडों में आयोजित हो रहे शिविरों में आवेदन प्राप्त करने के मामले में ढीमरखेड़ा विकासखंड में अब तक सर्वाधिक 13हजार 264 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि आवेदनों को स्वीकृति करने के मामले में बहोरीबंद जिले में अव्वल है यहां 9 हजार 7 आवेदनों में स्वीकृति देकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

नगर निगम कटनी

जिले की नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम कटनी में आयोजित हो चुके 20 शिविरों में अब तक 6465 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 282 आवेदन ही स्वीकृत किए गए हैं। जबकि नगर परिषद बरही में 286, कैमोर में 117 और विजय राघव गढ़ में 160 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

14 हजार जाति प्रमाण पत्र

अब तक आयोजित शिविरों के माध्यम से रिकॉर्ड 14 हजार जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए। इससे लोगों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाने की प्रक्रिया से मुक्ति मिली।

नौ हजारआयुष्मान कार्ड

शिविरों के दौरान आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। अब तक 9 हजार से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाकर वितरित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 802 और लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के आवेदनों में 1हजार113 लोगों को शिविरों में लाभ दिया जा चुका है।

60फ़ीसदी से अधिक आवेदन स्वीकृत

शिविरों में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों में से पात्रता का परीक्षण करने के उपरांत अब तक 60 फ़ीसदी से अधिक मामलों में स्वीकृति देकर पात्रों को लाभान्वित किया जा चुका है।

Share This Article
Leave a Comment