कानून को अंगूठा दिखा रही है पुलिस?आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 32

 

एक तरफ न्याय की देवी मैं वकीलों का काम न्याय दिलाना है, दूसरी तरफ पत्रकारों को काम भी झूठ का पर्दाफाश करना है, वकील और पत्रकार का काम न्याय पर्दाफाश करना है, पुलिस प्रशासन इन दोनों की पीछे क्यों लगी रहती है, उन्हें हर समय बेजती करना, इन दोनों से अच्छे से बात नहीं करना, क्या यह न्याय संगत पुलिस के लिए है, एक वकील को धक्का देकर भगा देना, कई पत्रकारों को झूठे मामले में फंसा देना, क्या यही काम पुलिस का रह गया है.
अधिवक्ता को थाने से धक्के देकर दरोगा ने भगाया, आरोपी से मिलने थाने गए थे, सरकार को सोचना चाहिए, यह दोनों व्यक्ति दिन रात अपना काम ईमानदारी से करते हैं, पर पुलिस के सामने इनकी इज्जत क्यों होती?

Share This Article
Leave a Comment