मासूम पुत्री और पुत्र के साथ केरोसिन डालकर महिला ने लगाई आग-आँचलिक ख़बरें-महबूब अली

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 45

पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम कठवरिया में दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव में रहने वाली महिला द्वारा स्वयं तथा अपने डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्री तथा चार साल के पुत्र के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली। महिला एवं उसकी बेटी की मौत हो गई तथा पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे पुत्र को जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सूत्र बताते है कि आत्मघाती कदम महिला ने उठाया है उसे प्रताड़ित किया जाता रहा । मृतका के माता पिता ने भी दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं ।

वी. ओ. 1:- सलेहा के कठवरिया गाँव में घटित हुई इस घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार 6 फरवरी को मृतिका द्रोपती कोरी उम्र 28 वर्ष का पति राजेश कोरी बकरी चराने गया हुआ था। मृतिका के सास-ससुर

गांव में श्रीमद् भागवत कथा सुनने चले गए थे। घर में मृतिका द्रोपती कोरी अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री रंगोबाई तथा चार वर्षीय मासूम पुत्र आदर्श के साथ घर में थी। शाम को महिला द्वारा घर का दरवाजा अंदर से बंद कर स्वयं तथा अपने दोनों मासूम बच्चों के ऊपर केरोसिन डाल लिया और आग लगा ली। जिससे मां तथा बेटी बुरी तरह से जल गए और उनकी मौत हो गई। लगी आग से झुलसने के बाद घबराया चार वर्षीय पुत्र किसी तरह से वहां से बचते हुए कमरे में रखे एक बक्शे के पीछे रोता-बिलखता दुबक गया। घटना की जानकारी तब सामने आई जब मृतिका का ससुर जब शाम को लगभग छः बजे वापिस घर आया तो देखा गया तो घर के अंदर से धुंआ निकल रहा है।

Share This Article
Leave a Comment