कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हाल बेहाल नर्सिंग वार्ड में, नर्स आराम फरमा रही हैं, वहीं पर एक मरीज आया, उसने बोला इंजेक्शन लगा दीजिए तो, नर्स ने बोला स्वीपर से इंजेक्शन लगवा लीजिए. प्रश्न यह उठता है, शासन प्रशासन नर्सों की भर्ती क्यों करता है, जब यह लोग जिम्मेदारी से अपना काम नहीं करती, तो ऐसी नर्सों को रखने से क्या फायदा, शासन प्रशासन को इन नर्सों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए, पैसा तो वह सरकार से ले रही है.
स्वीपर कर रहा है इंजेक्शन लगाने का काम-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
By
News Desk
1 Min Read
You Might Also Like
Leave a Comment
Leave a Comment