बरेली से योगी सरकार में एक मात्र मंत्री नही बचा सके अपनी सीट ।सपा के अताउर्रहमान से मिली शिकस्त-आंचलिक ख़बरें-एजाज हुसैन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 10 at 8.06.53 PM

बरेली में सभी पार्टियों प्रत्याशियों के 23 दिनों का इंतजार आज खत्म हो गया है। यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 फरवरी को बरेली में भी मतदान होने के बाद से ही सभी प्रत्याशियों को रिजल्ट का बेसर्बी से इंतजार था। वो भी अब खत्म हाे चुका है। बरेली की नौ सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया है और दो सीट सपा के खाते में गई है।

WhatsApp Image 2022 03 10 at 8.09.15 PMविधानसभा निर्वाचन चुनाव में भाजपा ने बरेली की 9 सीटों में से 7 सीटों पर फिर कब्जा जमा लिया। 2 सीटें सपा के खाते में चली गई इसमें बहेड़ी से योगी सरकार में बरेली जिले से एक मात्र राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार भी अपनी सीट नही बचा सके ।सपा से पूर्व मंत्री व प्रत्याशी अताउर्रहमान से हार का सामना करना पड़ा । भी यहां से सपा के अताउर रहमान जीते हैं। भोजीपुरा से भाजपा से बहोरन लाल मौर्या हार गए। सपा के शहजिल इस्लाम जीते हैं। जबकि नवाबगंज से डॉ. एमपी आर्य जीते। शहर से डॉ. अरुण कुमार, कैंट से संजीव अग्रवाल, फरीदपुर से श्याम बिहारी लाल, बिथरी चैनपुर से डॉ. राघवेंद्र शर्मा, मीरगंज से डॉ. डीसी वर्मा, आंवला से धर्मपाल सिंह चुनाव जीते हैं।

बरेली की नौ में से चार सीटे चर्चित रही है। जिनमें कैंट विधानसभा सीट भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल काWhatsApp Image 2022 03 10 at 8.07.16 PM टिकट कटने के बाद चर्चाओं में आई थी। राजेश अग्रवाल का कद पार्टी में काफी ऊंचा था। उनके स्थान पर पार्टी ने संजीव अग्रवाल को चुनाव लड़ाया। दूसरी सीट बिथरी चैनपुर विधानसभा है। जहां से विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का टिकट कटा था। यहां से पार्टी ने डा राघवेंद्र शर्मा को चुनाव लड़ाया। तीसरी सीट बहेडी विधानसभा थी जहां से मौजूदा मंत्री छत्रपाल गंगवार का मुकाबला सपा के अताउर्रहमान से था जिनके सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा ।
वहीं भोजीपुरा विधानसभा सीट विधायक के कंबल बांटने का वीडियो वायरल करने के बाद चर्चाओं में आई थी। जो शहजिल इस्लाम के खाते में आई है।

Share This Article
Leave a Comment