आखिरकार सफेदपोश का एक खिलाड़ी एसडीएम के सामने-आंचलिक ख़बरें-शाह आलम

News Desk
1 Min Read
fvr

 

आंचलिक समाचार ने कुछ दिन पहले अपने अंक में सफेदपोश से सावधान अंक प्रकाशित किया था जिसको एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने उसे देखा था वही सफेदपोश का शराब पीकर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा की गाड़ी के सामने ही उत्पात मचाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाने में बैठा कर रखें है एसडीएम के ऊपर दबाव डाला जा रहा है पर पुष्पा फिल्म का डायलॉग झुकेगा नहीं साला
कटनी रोड में शराब दुकान से शराब पीकर निकले युवक ने मैहर sdm की गाड़ी से सामने ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। समझाइश के बाद भी शांत नही होने पर युवक की हुई धुनाई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर कराया मेडिकल। मैहर थाने में युवक को बैठा लिया गया है। युवक का नाम निशांत गर्ग जो पुरानी बस्ती का निवासी है। ऐसे ही 3 सफेदपोश अभिषेक पांडे और प्रिंस खरे और अभिषेक गर्ग यह तीनों भी मैहर में बहुत उत्पात मचाते हैं और नेतागिरी दिखाते हैं

Share This Article
Leave a Comment