मंदिर प्रशासक ने दुकानदार को दी हिदायत-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

मैहर।शारदा प्रबन्धक समिति के प्रशासक धर्मेन्द्र मिश्रा पूरे देवी जी धाम में किया भृमण देवी जी धाम में स्थित सभी दुकानदारों को दी हिदायत की सभी दुकानदार अपने अपने दुकान के सामने रखे डस्टबीन जिन दुकानों के सामने डस्टबीन नही होगा उस दुकान में पहली बार 100 रुपये दुबारा 200 की रसीद काटी जावेगी ओर उसके बाद भी दुकानदार अगर नही माने तो एक सप्ताह के लिए दुकान को सील करने की कार्यवाही की जावेगी डस्टबीन न रखने पर उक्त विषय की जानकारी मन्दिर प्रशासक ने स्वयम दी बातचीत के दौरान

Share This Article
Leave a Comment