खराब पड़े हेंडपंपों का हो सुधार,पानी का दुरूपयोग करने वालों पर करें कार्रवाई-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 11 at 11.09.48 AM

 

#समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने की #लंबितपत्रों की समीक्षा, दिए निर्देश

जिला कटनी – पानी का पहला उपयोग पीने के लिए होता है और ग्रीष्मकाल में इसको ध्यान में रखकर प्राथमिकता से कार्य करें। जो भी पानी का दुरूपयोग करे, उसपर नियमानुसार कार्रवाई करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी एसडीएम से उनके क्षेत्र के खराब पड़े हैंडपंपों की जानकारी ली और आवश्यक सुधार कराने के निर्देश दिए। खिरहनी टनल से कटनी नदी के बैराज तक पानी पहुंचाने के कार्य की समीक्षा करते हुए पंप जब्ती की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने टनल के सीपरेज का पानी तत्काल पंप लगाकर नदी में छोड़ने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी विभागों को प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्ण तरीके से शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। सीमांकन के लंबित प्रकरणों को लेकर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने आवेदकों को हार्ड कॉपी अनिवार्य रूप से देने और जो तहसीलदार हार्डकॉपी नहीं दे रहे हैं, सभी पर पैनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग में नॉन अटैंडेंट शिकायतों की संख्या अधिक होने पर विभाग के एमडी को पत्र लिखने के निर्देश बैठक में दिए गए।

विभागवार ली प्रगति की जानकारी, दिए निर्देश

कलेक्टर श्री मिश्रा ने टीएल बैठक में विभागवार विकास कार्य व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। राजस्व विभााग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, डूडा, अमृत योजना सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने विजयराघवगढ़ व कैमोर नगर परिषद में चल रहे पेयजल टंकी निर्माण कार्य व पाइप लाइन विस्तारीकरण के कार्य की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश एसडीएम को दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की सराहना की। नगर निगम द्वारा अमकुही बैराज की क्षमता बढ़ाने आवश्यक कार्रवाई करने और आवारा मवेशियों को सड़क से हटाने की कार्रवाई तेजी से करने के निर्देश बैठक में प्रदान किए गए। इसके अलावा खाद्य विभाग, शिक्षा, मत्स्य पालन, पशुपालन विभाग, जिला उद्योग एवं व्यापार, कोविड वैक्सीनेशन कार्य की भी कलेक्टर ने समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
रीठी में आईटीआई के शुभारंभ के लिए तहसील के पुराने भवन को व्यवस्थित कराने, आदिवासियों के विकास के लिए कार्ययोजना एक सप्ताह के अंदर तैयार कराने, वन ग्राम कारोपानी को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई कराते हुए प्रस्ताव भेजन के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment