संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर, गोल पाड़ा के चरण सेवक जगबीर दास तोमर ने बताया कि, प्रतिमाह के पहले सोमवार को, प्रभु हनुमान जी महाराज को रामचरितमानस अखंड रामायण का पाठ सुनाया जाता है. ताकि वह प्रसन्न होकर शहर में अमन चैन बनाए रखें. कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाए रखें, और भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें। मंगलवार को प्रभु हनुमान जी महाराज को सबा मन का भोग लगाया जाएगा. और भंडारा आयोजित होगा.