झाबुआ, 25 जुलाइ, 2022। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सिकलसेल के संबंध में बैठक आयोजित की गई । बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिले में सिकलसेल अभियान के तहत् सभी विकासखंडों में एनीमिया से पीड़ित बच्चों की सिकलसेल की जांच की जाएगी। यह अभियान 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। जिले के सभी विकासखंडों में सिकलसेल अभियान के अंतर्गत चिंहित एनीमिया के बच्चों की सिकलसेल की जांच की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जुलाई तक संचालित किए जाने वाले सिकलसेल अभियान के अंतर्गत चिन्हित एनीमिया के बच्चों एवं सिकलसेल से पीडित व्यक्तियों की सिकल सेल की जांच जिले के सभी विकासखंडों में की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत 5 साल तक के बच्चों की प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं प्रबंधन किया जाएगा, ताकि जिले में इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, सीएमएचओ डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद शिशिर गेमावत, थांदला अनिल भाना, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार, समस्त बीएमओ, समस्त सीएमओ, समस्त सीईओ, जनपद पंचायत जुडे थे।