सौर ऊर्जा लाइटों के लगने से सांसद आदर्श ग्राम बंडा की गलियां उजाला से जगमगाया-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 12 at 7.38.49 AM

 

जिला कटनी – सांसद आदर्श ग्राम बंडा की अंधेरी गलियां अब सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमगाने लगी हैं। यह सब संभव हुआ है कटनी खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रयासों से। 1600 से अधिक आबादी वाले बंडा गांव की सड़क और गलियों में रोशनी की व्यवस्था हो जाने से ग्रामीणजन काफी खुश हैं।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर सांसद श्री शर्मा ने बंडा ग्राम को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में गोद लेकर यहां समग्र विकास का संकल्प लिया है। बंडा में विकास के अन्य कार्यों के साथ-साथ सांसद ने रात में यहां ग्रामीणों को आने-जाने में सहूलियत मुहैया कराने के उद्देश्य से अपनी सांसद विकास निधि से बंडा ग्राम के लिए 15 सौर ऊर्जा चलित लाइटों की स्वीकृति प्रदान की थी।
अब इन सौर ऊर्जा लाइटों के लग जाने से गांव की सड़कों व गलियों में रात में भी दिन की तरह उजाला रहता है। ग्रामीणों ने सांसद श्री शर्मा की इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की है। बंडा निवासी हीरामणी हल्दकार का कहना है कि रात को खेतों से घरों तक आने में अंधेरे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन सांसद की पहल के कारण अब रात को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। गांव के ही नारायण प्रसाद हल्दकार ने भी गांव को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए सांसद श्री शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Share This Article
Leave a Comment