खबर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से, आपको बता दें पीलीभीत के बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद फारुख द्वारा, अपनी छत पर टेंट लगाकर चारों तरफ से खुले में, लड़कियों से कराया गया अश्लील डांस. वहां पर मौजूद लोग अश्लील फब्तियां कसते हुए, गंदे गंदे इशारे भी कर रहे थे. ग्राम प्रधान मोहम्मद फारूक ने ठुमके के बल, अवैध अश्लाह को हवा में लहराते हुए, कई बार फायरिंग भी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बरखेड़ा पुलिस ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, ग्राम प्रधान मोहम्मद फारुख पुत्र मोहम्मद याकूब को न्यायालय भेज दिया. तथा डांस पार्टी में सहयोग करने वाले, महबूब मदार पुत्र छिद्दू बक्स, शेर मोहम्मद पुत्र मैकू बक्स, नदीम पुत्र मोहम्मद फारुख, निवासी गढ़ विक्रमपुर थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत, मोहम्मद सादिक, सगीर अहमद निवासी गण अज्ञात, कश्मीर निवासी, ग्राम पोंटा कला थाना बरखेड़ा व 8 से 10 अज्ञात व्यक्तियों पर हुआ मुकदमा दर्ज. सीओ बीसलपुर प्रशांत कुमार ने बताया, उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान मोहम्मद फारुख को जेल भेज दिया गया. अन्य की तलाश की जा रही है