झुंझुनू। झुंझुनू में हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी शीतला माता का जागरण 4 अप्रैल को
तथा बासेड़ा (सीली सात ) 5 अपै्रल को मनाया जायेगा। व्यवस्थापक महेन्द्र सिरस्वा ने बताया कि रादां पौया 4 अपै्रल को करना निश्चित होगा। इस अवसर पर शीतला माता मन्दिर में मेले का आयोजन 5 अपै्रल को होगा। मेले की व्यवस्था महेन्द्र सिरस्वा व कैलास पार्षद, अशोक पार्षद, महेश मास्टर, मनोज, योगेन्द्र, बाबूलाल कुमावत, महावीर प्रसाद, सिकन्दर आदि देखेंगे।