बुधवार को राजपूत भवन पर आगामी माह में महाराणा प्रताप जन्मोत्सव को मनाने हेतु युवाओं की बैठक संपन्न की गई जिसमें अध्यक्ष भैरू सिंह जी सोलंकी उपाध्यक्ष रविराज सिंह राठौर करणी सेना जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह की चोरिया नगर अध्यक्ष अमित सिंह राठौर तहसील अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह सलूमिया एवं सभी युवा उपस्थित हुए तथा महाराणा प्रताप जन्मोत्सव को व्रत रूप में जिले लेवल पर मनाने हेतु कार्य योजना बनाई सभी सभी वार्ड में 55 प्रभारी जिसमें 2 वरिष्ठ और 3 युवाओं को सम्मिलित किया जाकर 18 वार्डों में वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति भी की गईऔर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए आभार यशवंत चौहान ने ज्ञापित किया