विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा विधायक निधि क्षेत्र के विकास मे की खर्च-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 01 at 4.14.47 PM

स्वास्थ्य,पेयजल विघुतिकरण,रोड पुल पुलिया,सौंदर्यकरण के विकास कार्य करवाएं गये।
झाबुआ : कांग्रेस पार्टी विकास में विश्वास रखती है सम्पूर्ण विधानसभा का विकास करना ही लक्ष्य है। झाबुआ विधानसभा की जनता ने हमें चुन कर भेजा है हम ग्रामीण क्षेत्रों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करना हमारी जिम्मेदारी है। विकास कार्यो के अन्तर्गत विघुतिकरण विस्तार, स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल हेतु टेंकर एवं ग्राम विकास हेतु पुलिया एवं सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन के साथ झाबुआ नगर में महापुरूषो की मुत्र्ती एवं चोराहो के सौदर्यकरण का कार्य किया गया। विधानसभा झाबुआ विधायकनिधि सें विशेषकर विघुतिकरण विस्तार एवं नवीन ट्रासफार्मर लगभग 100 से अधिक लगाये गये हैसाथ ही कोरोनाकाल में दवाई किट एम्बुलेस आदि, सी सी रोड पुल पुलिया आदि के कार्य भी मांग अनुसार करवाये गये है। भूरिया ने बताया कि प्रदेश सरकार ने झाबुआ-अलीराजपुर जिले में कांग्रेस विघायक होने से भेदभाव किया गया है यहां पर विकास कार्य हेतु कोई कार्य नहीं करवाये गये है विधायक निधि से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य करवाये जा रहे है।
उक्त बात झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहते हुए बताया कि ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं अन्य कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयों की अनुशंसा पर विकास कार्य किये गये है। झाबुआ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 अपनी सम्मपूर्ण विधायक निधि ग्राम विकास में खर्च की है। जिसके अन्तर्गत कोराना बिमारी हेतु अस्पताल में आक्सीजन कनसेन्टर एव टेस्टींग किट तथा रानापुर स्वास्थ्य केन्द्र हेतु ऐम्बुलेस हेतु 21.30 लाख एवं पच्चीस विघुत ट्रास्फार्मर एवं विघुतिकरण विस्तार कार्य राशि 82.50 लाख पेयजल के उन्नीस टेंकर हेतु 30.97 लाख इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम यातायात हेतु पुलिया एवं सी सी रोड तथा सामुदायिक भवन हेतु 43.00 लाख तथा झाबुआ नगर में तीन महापुरूर्षो की मुर्तियों एवं चैराहो की सौदर्यकरण हेतु 7.25 की राशि जारी करने हेतु अनुंशंसा कर कार्य स्वीकृत कराये गये है। साथ ही विधानसभा क्षेत्र में गरीब के आर्थिक सहायता एवं छात्रों को शिक्षा हेतु भी लगभग 15 लाख की राशि जारी की गयी है।इस तरह दो करोड की राशि झाबुआ विधानसभा के झाबुआ रानापुर एवं अलीराजपुर के बोरी क्षेत्र में खर्च की गयी है।
झाबुआ विधायक के द्वारा झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में राशि का सम्मपूर्ण खर्च विकास कार्यो में खर्च करने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर पूर्व विधायक जेवियर मेडा, संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल , युका अध्यक्ष विजय भाभर, नगर अध्यक्ष गौरव सक्सेना, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बन्टू अग्निहोत्री,मानसिंह मेडा,पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकरसिंह भूरिया, जिला पंचायत सदस्य तेरसिंह, सहित क्षेत्र के कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सरपंच एवं अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा विधायक कांतिलाल भूरिया एवं डाॅ विक्रातं भूरिया का आभार माना है।

Share This Article
Leave a Comment