अमरपाटन में मध्यान्ह भोजन के नाम पर किया जा रहा छलावा-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 11 29 at 10.10.18 AM

, समूह के द्वारा बच्चों को पिलाई जा रही पानी वाली दाल, रोजाना पानी वाली दाल औऱ चावल देने का बच्चों ने लगाया आरोप
दरअसल मामला अमरपाटन के खरमसेड़ा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला टिकुरी तथा विद्यालय परिसर के बगल में लगने वाले ऑगनवाडी केंद्र का हैं जहा पर स्व सहायता समूह पर बच्चों ने गुडवत्ता विहीन खाना देने का आरोप लगाया है, अमरपाटन जनपद के ग्राम खरमसेड़ा के शिव कल्याण स्व सहायता समूह के द्वारा इन दोनों जगहों पर बच्चों को खाना दिया जाता है मगर ब्लॉक एमडीएम सत्येंद्र सिंह की अनदेखी के चलते समूह संचालकों द्वारा खुलेआम बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, साथ ही इन समूह द्वारा बनाये गए मेनू को भी दरकिनार किया जा रहा।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर कोई संज्ञान लेने का प्रयास करेगा या फिर यूँ ही इस तरह भोजन के नाम पर छलावा चलता रहेगा।

Share This Article
Leave a Comment