जिला कटनी. दिन शनिवार दिनांक 12 मार्च 20 22 को समय 12 बजे, थाना ढीमरखेड़ा में थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल द्वारा, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी के आदेशानुसार, आने वाले होली पर्व में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग, थाना प्रांगण में क्षेत्रीय नागरिक बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष, पंकज तिवारी,सरपंच काशीराम कुशवाहा, सरपंच उदयभान, रितेश त्रिपाठी, रामबिहारी तिवारी, राम खिलावन मिश्रा, सुजीत लोनी, रोहित कोरी, मिथुन जयसवाल, राकेश त्रिपाठी,की उपस्थिति में ली गई. मीटिंग में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु, उपस्थित गणमान्य नागरिकों से सुझाव प्राप्त कर, कोविड19 का पालन करते हुए, त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने हेतु निर्देश दिए गए ।