भारतीय स्त्री शक्ति के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
नेत्र परीक्षण के उपरांत बांटे निशुल्क चश्मे
झाबुआ.भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा, स्थानीय केशव विद्यापीठ में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन हुआ. जिसमें 122 लोगो का नेत्र परीक्षण हुआ, 85 लोगो को चश्मे वितरित किये, साथ ही तीन महिलाओं को, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये, ज़िला चिकित्सालय रेफ़र किया, और जिनका ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में कराने हेतु पंजीयन भी किया गया।
शिविर का उदघाटन, नेत्र विशेषज्ञ डॉ जी एस अवासीया द्वारा किया गया। उदघाटन कार्यक्रम का संचालन, सविता गुप्ता ने किया। डॉ अवासिया ने नेत्र विभाग में उपलब्ध सभी सेवाओं की जानकारी दी, तथा नेत्र के प्रति रखी जाने वाली, सावधानियों के बारे में बताया। नेत्र परीक्षण का कार्य नेत्र चिकित्सा सहायक राजेन्द्र जोशी, राजेश राजदान व ओ.पी. शाक्य द्वारा किया गया। डॉ अवासिया ने कई लोगो की आंखों की समस्या का निदान किया।
भारतीय स्त्री शक्ति की प्रवीणा माथुर व, वंदना जोशी ने डॉ अवासिया व, पूरी टीम का स्वागत किया। पंजीयन की व्यवस्था अर्चना सिसोदिया, प्रियंका जोशी ने संभाली।
पंजीयन के उपरांत, परीक्षण क्रम से व्यवस्थित हो, इस हेतु अंजू शर्मा, रुक्मणी वर्मा, वंदना नायर, लता देवल, ज्योत्सना मालवीय, अम्बिका टवली व सिमा शर्मा का योगदान प्रशंसनीय रहा। नेत्र प्रशिक्षण कराने के बाद, प्रत्येक व्यक्ति को शीतलपेय प्रदान किया गया।
संगठन की किरण शर्मा ने बताया कि, आगामी दिनों में महिलाओं का रक्त परीक्षण शिविर भी प्रस्तावित है।