सकल व्यापारी संघ ने झाबुआ के ह्रदय स्थल राजवाड़ा चौक पर गणतंत्र दिवस का आयोजन किया।
सकल व्यापारी संघ द्वारा परंपरा निभाते हुए इस वर्ष भी 73 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन किया आयोजन में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, नगर पालिका अध्यक्ष मनु बैन डोडीयार, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री सुखदेव मंडलोई, व्यापारी संघ के नूरुद्दीन भाई, राजेंद्र यादव, प्रदीप रुनवाल कैलाश श्रीमाल, गोपाल सोनी, अभिषेक मेहता, पवन सोनी एवं व्यापारी संघ के सदस्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज फहराकर राष्ट्रगीत के साथ हुई। यहां ईजी स्काउट बैंड द्वारा राष्ट्रधुन की प्रस्तुति दी गई। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय काठी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। और बताया कि सकल व्यापारी संघ ने सामाजिक संगठन और प्रशासन के साथ मिलकर नगर के विकास के लिए कई कार्य योजनाएं बनाई है जिसे आने वाले समय में स्वरूप दिया जाएगा व्यापारी संघ हमेशा नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है व्यापारी संघ ने कोरोना महामारी में भी कोरोना दवाइयों के कीट, भोजन का वितरण, मेडिकल उपकरण, प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के लिए रक्षा पोटली का वितरण जैसे कई सामाजिक कार्य किए हैं और आने वाले दिनों में हम नगर की यातायात व्यवस्था छोटे दुकानदारों को दुकान की व्यवस्था और शहर को स्वस्थ और सुंदर बनाएंगे साथ ही शहर को अतिक्रमण मुक्त करेंगे। सकल व्यापारी संघ हमेशा झाबुआ शहर और जिले के विकास के लिए प्रयास करता रहेगा।
कार्यक्रम में मौजूद विधायक कांतिलाल भूरिया ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सकल व्यापारी संघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और जनहित के कार्यों में सहयोग के लिए आश्वासन दिया।