अंकुर योजना के अंतर्गत 1 मार्च से 5 मार्च 2022 तक चलने वाले वृक्षारोपण महाअभियान में 3 मार्च 2022 को थांदला की ग्राम पंचायत खजरूी में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद समर्थ उपाध्याय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला अनिल भाना, एस. डी. ओ. पी. मनोहर गवली, तहसीलदार मेघनगर रविन्द्र चैहान, नायब तहसीलदार थांदला, नगर पालिका अध्यक्ष बंटी डामोर, पार्षद समर्थ उपाध्याय, ग्राम पंचायत खजुरी के सरंपच, सचिव, एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मिडीया के प्रतिनिधि द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
मिश्रा ने कहा की इस महाअभियान में आप सभी अपनी सहभागिता दे। प्रदेश में पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए राज्य शासन के द्वारा सघन वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए है। जिसके अंतर्गत अपने घर, शासकीय भवन अथवा संस्थागत भवन आदि के परिसर में पौधे लगाए एवं इसे अंकुर वायुदूत एप पोर्टल पर दर्ज करें एवं इसके अतिरिक्त यदि पौध रोपण करने वाला व्यक्ति एप/पोर्टल का उपयोग नहीं करना चाहता है तो इस प्रयोजन हेतु दिनंाक 1 मार्च से 5 मार्च के मध्य विशेष रूप से स्थापित मिसकाॅल सेवा नंबर 07552706666 पर मिसकाॅल देकर सूचना दे सकता है। सामुहिक रूप से किए गए पौधरोपण कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों से मिस्डकाॅल देने का अनुरोध किया जावे। यह स्पष्ट किया जाता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने निजी आंगन में एक भी पौधा स्वप्रेरणा से लगाता है, तो वह यह जानकारी उक्त तीनों माध्यमों में से किसी एक माध्यम से दे सकेगा।
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराजसिंह चैहान द्वारा प्रदेश में पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए पौधरोपण करने वालों का हृदय से धन्यवाद पे्रषित किया है एवं संदेश दिया है कि धरती पर हरियाली और खुशहाली की रक्षा के लिए आपसे अनुरोध है कि भविष्य में भी विभिन्न अवसरो पर जिसमें आपका जन्मदिन, शादी की सालगिरह अन्य कोई उत्सव पर पौध रोपण अनिवार्य रूप से करें एवं इस पूनित कार्य में अपना सहयोग करें।
अंकुर योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण महाअभियान के तहत थांदला क्षेत्र में खजूरी ग्राम पंचायत पहुंच कर कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a Comment
Leave a Comment