“प्रबल प्रताप तोमर का सेंवड़ा में हुआ जोरदार स्वागत-आँचलिक ख़बरें-चरनसिंह बुन्देला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
kyaaa

 

दतिया–केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर (रघु भैया) का भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्यामू ठाकुर के निज निवास गोस्वामी मोहल्ला सेवढ़ा में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान श्री ठाकुर ने शाल श्री फल एवं 51 किलो की माला पहनाई। अगले क्रम में मौजूद समाजसेवा टीम के सदस्यों ने श्री तोमर का तुलादान किया। आतिशबाजी बैंडबाजे के साथ युवा कार्यकर्ताओं ने उनकी आगवानी की। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुल्तान खान, कल्याणदास योगी बाबा, सुनील सिंह राठौर, संदीप सिंह भदौरिया, कुलदीप उपाध्याय, गोविंद दास झा, शिवा चौहान देवू राजावत, सुनिल गुप्ता, बातु शिवहरे, अरविंद राणा, सुयश तिवारी, गोलू राजावत, गौरव झडकरिया, रघवीर प्रजापति, जहेंद्र सेंगर, रामप्रकाश प्रजापति, निर्वेद सविता, संदीप रावत, शिवप्रताप चौहान, मयंक झा, आर्यन सविता हबीब खान आदि उपस्थित रहे। इस दौरान श्री तौमर ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में श्यामू ठाकुर के नेतृत्व में सेंवढ़ा में जारी कार्य युवाओं को प्रेरणा देने वाला है। वह स्वयं सेंवढ़ा के हित में हर संभव सहयोग के लिए तैयार रहेंगे।

Share This Article
Leave a Comment