गुजरात सरकारी बस में चोरी की घटना चंद घंटो में खुलासा-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 59

 

आरोपी पैसों से भरा बैग 52 हजार रुपये लेकर गुजरात भागने की फिराक मे था पुलिस की तत्परता से आरोपी को किया गिरफ्तार कर लिया गया।

झाबुआ क्षैत्र में चोरी कि घटना को रोकने के लिए , पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को तत्परता से तथा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । दिनांक 18 अप्रैल को दोपहर को, फरीयादी गुजरात सरकारी बस का कंडेक्टर, शेख सकील निवासी जैन मंदिर दाहोद ने थाने आकर घटना की रिपोर्ट लिखवाई । पुलिस ने तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ को अवगत कराया । अलग अलग टीमों का गठन कर, आरोपी को दबोचने के लिये रवाना किया गया । चंद घंटो में आरोपी अर्जुन पिता जगदीश बसोड निवासी अयोध्या बस्ती झाबुआ को हिरासत में लेकर, पुछताछ कि, जो दाहोद झाबुआ सरकारी बस क्रमांक जीजे 18 वाय3747 से काले बैग में रखे 52 हजार रुपये व, आईडी कार्ड चोरी गया था। जो उसके पास से बरामद किया गया । आरोपी चुस्त एवं चालाक होकर, घटना को अंजाम देने में माहीर हैं । आरोपी के खिलाफ थाना झाबुआ मे अलग अलग धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया । आरोपी की गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी संजय रावत, उप निरीक्षक के सी सिर्वी, सरदार राठौर आरक्षक जितेन्द्र, रामप्रताप, जितेन्द्र पुरी, विजय का सराहनीय योगदान रहा ।

 

Share This Article
Leave a Comment