वन विभाग के रेंजर को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार रिश्वत लेते धर दबोचा। शहडोल जिले के जैसीनगर क्षेत्र के रेंजर हैं महेंद्र यादव । पुलिस विभाग के कृष्णकांत तिवारी सब स्पेक्टर से ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने के एवज में मांगा था 50 हजार की रिश्वत। कृष्णकांत तिवारी सब इंस्पेक्टर ने ट्रैक्टर ट्राली को लेकर 6 अक्टूबर 2021 को ग्राम | ठेगरहा में अपने खेत से घर की छपाई के लिए मिट्टी लेने गया था। जिस दौरान वन परिक्षेत्र जैसीनगर के वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दोनों ट्रैक्टर ट्राली को यह कहते हुए पकड़ लिया था कि तुम रेत लेने गए हो और इन ट्रैक्टरों को छोड़ने के लिए प्रति ट्रैक्टर 50 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी लेकिन रिश्वत न देने पर दोनों ट्रैक्टरों के विरुद्ध रेत चोरी का केस बना दिया जब शिकायतकर्ता ने रेंजर से बात की तो उसने कहा कि अब 50-60 हजार से कुछ नहीं होगा अब तो 1-2 लाख देने पड़ेंगे तभी तुम्हारा ट्रैक्टर छूट सकेगा इसकी शिकायत आवेदक सब इंस्पेक्टर ने लोकायुक्त रीवा में जाकर की जिसकी शिकायत का सत्य करते हुए लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने टीम गठित किया करवाया था जिसमें रिश्वत की मांग ट्रिपिंग के दौरान सही पाए जाने पर टीम के द्वारा रेंजर महेंद्र यादव को रंगे हाथ पकड़ने की कार्यवाही की गई जिसके दौरान लोकायुक्त की टीम के द्वारा रेंजर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक जिया उल हक उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे समेत 15 सदस्य की टीम कार्यवाही में शामिल

